---Advertisement---

India Post Vacancy 2025 Notifications: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर

By Siksakul

Published on:

India Post Vacancy 2025 Notifications: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर
---Advertisement---

India Post Vacancy 2025 Notifications: भारतीय डाक सेवक भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। India Post Vacancy 2025 का इंतजार कर रहे। सभी विद्यार्थियों के इंतजार घड़ी आप समाप्त हो चुकी है। क्योंकि हर विद्यार्थी का यही सपना होता है। कि वह पढ़ लिखकर कहीं ना कहीं किसी फील्ड में या कहीं सेक्टर में उसकी सरकारी नौकरी लग जाए। तो आप इस भर्ती के माध्यम से अपना सपना साकार कर सकते हैं।

क्योंकि भारतीय डाक विभाग की ओर से इस बार एमटीएस, मेल गार्ड जैसे पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसमें लगभग 32,400 से भी अधिक विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। जिसमें आपको सैलरी भी ठीक-ठाक मिलने वाली है। ऐसे में इस भर्ती की प्रक्रिया क्या होगी? आप सभी विद्यार्थियों का अपना आवेदन कैसे करना है? इसमें आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या लगेंगे?

जिससे जुड़ी तमाम जानकारियां इस लेख में साझा की गई है। अगर आप चाहते हैं, कि इन सब से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ आप सभी विद्यार्थियों को एवं उनके अभिभावकों को सबसे पहले मिले तो दिखाई दे रहे वेबसाइट के व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन करें। ताकि इन सब से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट आप सभी विद्यार्थियों को लगातार मिल सके। चलिए वह बिना देरी किए इसलिए को शुरू करते हैं।

India Post Vacancy 2025 Overview

Department NameIndia Post Office
Vacancy NamePost Man, Mail Gard
Post NameIndia Post Vacancy 2025
Post TypeVacancy 2025
Total Vacancy32,400
Notification Release Date15 January 2025
LocationAll India
Official Website@indiapost.gov.in

India Post Vacancy 2025 Latest Update

इंडिया पोस्ट जीडीएस के लिए सभी वैकेंसी की बात करें, तो अभी भी 1 लाख से भी अधिक ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं। लेकिन ऐसे में या खबर निकल कर आई है, कि 15 जनवरी 2025 को इंडिया पोस्ट जीडीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसमें 32,400 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसमें पोस्टमैन, एमटीएस, मेल गार्ड के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को किया जाएगा। जिसका नोटिफिकेशन 15 जनवरी 2025 को जारी कर दिया जाएगा।

उसके बाद आप सभी फरवरी महीने से अपना आवेदन कर सकेंगे। बाकी की जानकारी आगे से लेख में साझा की गई है। जिसमें यह बताया जाएगा। की कौन से पदों पर और कौन से राज्य में कितने पद हैं। पात्रता क्या होगी सैलरी कितनी होगी जिससे जुड़ी जानकारी आगे साझा की गई है।

India Post Vacancy 2025 Eligibility

इंडिया पोस्ट भारती के लिए पात्रता की बात की जाए तो आप सभी का चयन प्रक्रिया हाई स्कूल एवं 10th के मार्कशीट के आधार पर मेरिट सूची बनाया जाएगा उसी के हिसाब से भर्ती प्रक्रिया को किया जाएगा-

  • मेरिट सूची
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • चयन प्रक्रिया

India Post Vacancy 2025 Details

इंडिया पोस्ट जीडीएस की तरफ से आप सभी जिला वाइज एमटीएस, पोस्टमैन और मेल गार्ड के खाली पदों पर विवरण देख सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार से हैं-

सर्किल पोस्टमैन मेलगार्डएमटीएस
आँध्रप्रदेश22891081166
असम93473747
बिहार1851951956
छत्तीसगढ़61316346
दिल्ली2903202667
गुजरात4524742530
हरियाणा104324818
हिमांचल प्रदेश4237383
जम्मू & कश्मीर3950401
झारखण्ड88914600
कर्नाटक3887901754
केरला2930741424
मध्यप्रदेश2062521268
महाराष्ट्र98841475478
N E5810358
ओडिशा135270881
पंजाब1824291178
राजस्थान2135631336
तमिलनाडु61301283316
तेलंगाना155382878
उत्तराखंड6748399
उत्तर प्रदेश49921163911
वेस्ट बंगाल52311553744

India Post Vacancy 2025 (सैलरी)

इंडिया पोस्ट के थाली पदों पर जो भर्ती प्रक्रिया की जाएगी उसमें सैलेरी स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार से होगा-

पोस्ट का नामसैलरी
पोस्टमैन21,700 से लेकर 69000 तक
मेल गार्ड21,700 से लेकर 69000 तक
एमटीएस18,000 से लेकर 56900 तक

How to Apply India Post Vacancy 2025

इंडिया पोस्ट जीडीएस का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आप सभी नीचे बताए गए निम्न स्टेप का उपयोग करके अपना आवेदन कर सकते हैं-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट @indiapost.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे हैं डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर व ईमेल दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद कैंडिडेट का नाम, जन्मतिथि आदि जानकारी को भरकर सबमिट करें।
  • उसके बाद आपके आधार कार्ड में भरे सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट सिग्नेचर को अपलोड करें।
  • इतना करने के पश्चात आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा वह रजिस्ट्रेशन नंबर को फील कर कर सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
  • वहां पर मांगी गई सभी डिटेल को जैसे की पर्सनल डिटेल ग्रेजुएशन डिटेल आदि जानकारी को भरना होगा।
  • उसके बाद कैटिगरी वाइज अपने पेमेंट को ऑनलाइन माध्यम से जमा करने के पश्चात फाइनल सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप सभी अपना आवेदन करके एक प्रिंटआउट जरूर निकाल कर रखना ताकि वह भविष्य में काम आ सके।

India Post Vacancy 2025 Important Links

Official WebsiteClick Here

---Advertisement---

Related Post

Indian Navy ITI Apprentice Recruitment 2025: 50 Vacancies Notified at NSRY Sri Vijaya Puram

Indian Navy ITI Apprentice Recruitment 2025: The Naval Ship Repair Yard (NSRY), Sri Vijaya Puram, has released an official notification inviting online applications for its “Technician (Vocational) Apprentice Training Program (IT-02 Batch)” for the 2025–26 training year. A total of 50 ITI-qualified candidates, both male and female, will be selected across 11 different trades. The total number of openings is provisional and subject to change based on final eligibility screening. Full eligibility, trade-wise details, and application steps are given below.

Apply Now: RRB Paramedical Staff Recruitment 2025 for 435 Posts | Official Notification Released

RRB Paramedical Staff Recruitment 2025 for 435 Posts: The Railway Recruitment Boards (RRB), under the Ministry of Railways, Government of India, have announced a major recruitment drive for various paramedical posts through Centralised Employment Notice (CEN) No. 03/2025. This nationwide opportunity offers 434 vacancies (some sources mention 435) across different categories under the paramedical cadre.

RPSC Veterinary Officer Recruitment 2025 for 1100 Posts l Eligibility, Important Dates & How to Apply

RPSC Veterinary Officer Recruitment 2025 for 1100 Posts: The Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has launched a large-scale recruitment campaign for 1100 Veterinary Officer posts. This is a valuable opportunity for candidates with qualifications in veterinary science to secure a government position.

UPSC Recruitment 2025 for 45 Assistant Director (Systems) Posts | Check Complete Notification

UPSC Recruitment 2025 for 45 Assistant Director: The Union Public Service Commission (UPSC) has announced 45 openings for the post of Assistant Director (Systems) in the Directorate of Income Tax (Systems), Department of Revenue, Ministry of Finance. Interested and eligible candidates can submit their Online Recruitment Applications (ORA) through the official portal at upsconline.gov.in. Key details such as eligibility criteria, age limit, application fee, and the selection process are outlined below.

Leave a Comment